Financial literacy

SWP (Systematic Withdrawal Plan) का कैसे इस्तेमाल करे

SWP (how to use):(  का इस्तेमाल कैसे करे .)

SWP

 

 

https://yplan.org.in/big-proble-of-middle-class-poor-class/

SWP क्या है :

 

SWP  (Systematic Withdrawal Plan) यानि म्यूचूअल फंड से पैसे निकालने का एक तरीका है , इसमे जमाकर्ता एक राशि महीने की निशित तारीख को निकाल सकता है , यह एक ऐसी सुबिधा है , जिसके निवेशक अपनी जमा पूजी को बरकरार रखते हुए अपने जमा पैसे पर लाभ को ले सकते है,सिस्टमैटिक विथरावल प्लान निवेशको को एक नियमित आय प्रदान करता है ,और स्कीम मे बचा पैसा वापस करता है । आप हर महीने , तिमाही या साल मे पहले से तय तारीख पर एक निशित या परिवर्तनीय राशि निकाल सकते है। आप निकालने के लिए नगदी प्रवाह को custmize कर सकते है , या तो एक निशित राशि या निवेश पर पूजिगत लाभ। उदाहरण के लिए आपके पास एक म्यूचूअलफंड स्कीम मे 8000 यूनिट है। अपने म्यूचूअलफंड हाउस को निर्देशों का एक सेट किया है , जहा आप सीस्टमेटिक विथराल प्लान के माध्यम से हर महीने 10000 रुपये निकलना चाहते है । 01 जनवरी ,2023 को स्कीम का NV 20 रुपये था आपको म्यूचूअल फंड यूनिट की बराबर संख्या = 10000/20=500 यूनिट मिलेगी । म्यूचूअल फंड यहाउस 500 यूनिट रीडीम करेगा और आपको 10000 रुपये की राशि देगा अब 01 फरवरी 2023 को , म्यूचूअल फंड स्कीम का NAV बढ़कर 30 रुपये हो गया । म्यूचूअल फंड स्कीम की समतुल्य यूनिट 10000/30=333 यूनिट है । म्यूचूअल फंड हाउस 333 यूनिट भुनाएगा और आपको फरवरी महीने के लिए 10000 रुपये देगा । आप अगले महीने के लिए इसी प्रकार की गड़ना जारी , रख सकते है ।

कौन सा अच्छा है ,SIP या SWP:

SIP धन एकत्रित करने का एक बेहतर विक्लप हो सकता है ,जबकि s.w.p एक स्थिर आय का साधन बनाने के लिए उपयोगी हो सकता है , खासकर retairment के दौरान । उनकी अलग -अलग भूमिकाओ को समझकर आप अपने वितिय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उनका अधिक प्रभवी ढंग से उपयोग करने मे मदद मिल सकती है ।

क्या मै SWP से पैसे निकाल सकता हु :

s.w.p निवेशको को नियमित आय प्रदान करता है ,और बची हुई राशि वापस करता है । आप हर महीने ,तिमाही या साल मे पहले से तय तारीख पर एक निशचित राशि निकाल सकते है। आप निकासी के लिए नगदी प्रवाह को अनुकूलित कर सकते है ।

SWP मे 4% का क्या नियम है :

4% s.w.p नियम के अनुसार, आपको अपने SIP फंड कार्पस का 4% पहले वर्ष मे निकलना चाहिए । फिर हर साल आपको मुद्रास्फीति के लिए अजस्ट करने के बाद उशी राशि को निकालना होगा । SIP कर मुक्त नहीं है ।

SWP के लिए कौन सा तरीका  अच्छा है:

व्यय अनुपात के आधार पर MF फंड मे सबसे अछि व्यवस्तीत निकासी योजना मिराए एसेट एक्विटी सैविंग फंड ,फ़्रेंकलिन इंडिया बैलन्स अड्वैनज फंड ,कोटक एक्विटी हाइब्रीड फंड ,आदित्य बिड़ला SL बैलन्स advantage फंड और डीएसपी एक्विटी एण्ड बॉन्ड फंड है। ये फंड संभावित विकास और स्थिरता प्रदान करते है।

S.W.P रोक सकता हु :

s.w.p मे निवेशक जब भी चाहे , किसी भी समय SWP को रोक सकता है । या आगे निवेश जोड़ सकता है या यहा तक की निशित SWP निकासी के अलावा राशि भी निकाल सकता है ।

S.W.P मे  लॉक इन समय :

हालांकि s.w.p  मे एक वर्ष लॉक इन अवधि होती है , फिर भी आप बिना किसी कर प्रभाव किए आसानी से अपनी पूरी या आंशिक धनराशि निकाल सकते है ,या फंड की वर्तमान NV पर उस धन राशि को योजना मे पुनः निवेश कर सकते है .

S.W.P कैलक्यूलेटर क्या है :

स्वप कलकुलतेर एक सिमलेशन है जो आपको म्यूचूअलफंड आपको मफ़ निवेश से मासिक निकासी दिखता है । यह निकासी के बाद mf निवेश का कुल मूल्य दिखाता है । आप व्यवस्थित निकासी योजना के माध्यम से सेवनिवृति मे नियमित आय प्राप्त करने मे सक्षम हो सकते है ।

 

डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)
Exit mobile version