SBI LONG TERM EQUITY FUND ( तीन साल मे ही पैसे ढाई गुना से ज्यादे हो गए )

SBI LONG TERM EQUITY FUND ( तीन साल मे ही पैसे ढाई गुना से ज्यादे हो गए ):

 

 

POWER OF COMPUNDING,SIP को दें टॉप अप की ताकत, 15 साल बाद हर साल 25 लाख बढ़ेगी आपकी दौलत, यही है कंपाउंडिंग का जादू

. SBI LONG TERM EQUITY FUND,एक स्टॉक मार्केट से जुड़ा स्कीम है जो एक बेहद शानदार स्कीम इस फंड ने पिछले कुछ सालों मे 37% लगभग का रिटर्न दिया है , इस प्लान           मे जोखिम तो है , लेकिन SBI जो की देश की सबसे बड़ी बैंक है , जो भारत सरकार के अन्तरगत कार्य करती है ,

  • SBI एक ओपन-एंडेड इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ईएलएसएस) जो आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर कर लाभ प्रदान करती है।
  • वर्तमान में, अन्य कर-बचत विकल्पों के बीच ईएलएसएस की लॉक-इन अवधि सबसे कम 3 वर्ष है।
  • यह उन निवेशकों के लिए आदर्श विकल्प है जो अपने लक्ष्यों के लिए धन संचय करना चाहते हैं और साथ ही अपने निवेश पर कर लाभ भी प्राप्त करना चाहते हैं।
  • सार :

  • SBI लॉंग टर्म एक्विटी फंड स्कीम मे तीन साल मे पैसे कैसे ढाई गुण से अधिक हो गए उसको हम SIP कलूलटोर के माध्यम से समझेंगे
  • Future value of your investment

     2,57,135

    157%
    Invested Amount: 100000 
    Return                   : 37%

    निष्कर्ष : अगर किसी द्वारा एसबीआई की लॉंग टर्म एक्विटी फंड मे lumsum के माध्यम से एक लाख रुपया निवेश किया गया होता तो वह फंड 257135 rs 37% के हिसाब से लगभग कुल रकम एक लाख का लगभग

    157% रिटर्न प्राप्त होता .

    डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top