Financial literacy

Bajaj Housing Share: क्या 800 रुपये तक जाएगा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर? जानिए किसने दिया टारगेट

Bajaj Housing Share बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) का इश्‍यू प्राइस 70 रुपये था, जबकि इसकी लिस्टिंग 150 रुपये प्रति शेयर पर हुई. यह इश्यू 68 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.

Bajaj Housing Share

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 16 सितंबर को 114 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्‍ट हुए थे. हालांकि लिस्टिंग के बाद भी इसके शेयरों में पिछले दो दिनों से जोरदार तेजी देखी जा रही है.Bajaj Housing Share बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर हर दिन अपर सर्किट लग रहा है. पिछले दो दिनों में ही इसने अपने निवेशकों को मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है .

क्‍या 800 रुपये तक जाएगा भाव?
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर को लेकर अंबाला की सलाह है किBajaj Housing Share बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का टारगेट प्राइस 300 से 800 रु.रुपये के बीच रह सकता है. वैसे तो ये टारगेट काफी महत्‍वाकांक्षी है लेकिन जिस तरह से हाउसिंग लोन की डिमांड और आबादी बढ़ती जा रही है. उस हिसाब से यह शेयर रुपये का टारगेट टच कर सकता है .

इस शेयर पर अन्‍य ब्रोकर्स का क्‍या कह रहे हैं?
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के हेड-इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि कंपनी  को फंडामेंटल काफी अच्‍छे हैं.  इसका बिजनेस ग्रोथ भी काफी अच्‍छा है और शेयर भी सही तरीके से परफॉर्म कर रहे हैं.

 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.

Exit mobile version