Financial literacy

पॉकेटमनी के 2000 से कैसे बनाए 100 करोड़

पढ़ाई छोड़ी, द‍िन-रात क‍िया एक; 2000 रुपये से खड़ा कर द‍िया 100 करोड़ का बड़ा साम्राज्य ।

ये कहानी हैदराबाद के रहने वाले संकर्ष चंदा की है। संकर्ष ने महज 16 साल की उम्र में ही शेयर ट्रेडिंग शुरू कर दी थी। दरअसल, संकर्ष जब 2016 में ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे थे, तभी शेयर बाजार को लेकर उनकी दिलचस्पी बढ़ी। हालांकि, अभी उन्होंने शेयर में पैसा लगाना शुरू नहीं किया था।

जब पॉकेटमनी के 2000 से बना लिए……….

संकर्ष चंदा ने सबसे पहले अपनी पॉकेटमनी के 2000 रुपए से शेयर बाजार में शुरुआत की। इसके बाद भी वो थोड़ा-थोड़ा पैसा शेयरों में लगाते रहे और अगले 2 साल तक उन्होंने करीब 1.5 लाख रुपए का निवेश कुछ चुनिंदा शेयरों में किया। देखते ही देखते संकर्ष के डेढ़ लाख रुपए दो साल में 13 लाख रुपए हो चुके थे। अब संकर्ष 24 साल के हो चुके हैं और शेयर बाजार के मंजे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्हें अच्छी तरह पता है कि किस शेयर में कब और कितना पैसा लगाना है और कब उससे मुनाफा कमाना ।

स्‍टॉक ट्रेड‍िंग से   चमकाया अपना भाग्य 
महज 2000 रुपये से शेयर बाजार में शुरुआत करने वाले संकर्ष ने कुछ ही समय में 100 करोड़ तक का सफर तय कर ल‍िया. ल‍िट‍िल झुनझुनवाला के नाम से फेमस संकर्ष ने स्‍टॉक ट्रेड‍िंग के दम पर अपना भाग्य चमकाया. उन्‍होंने शेयर बाजार से 100 करोड़ रुपये कमाए हैं. बहुत से लोगों को शेयर बाजार में घाटा उठाना पड़ता है. लेक‍िन उनके साथ ऐसा नहीं हुआ. 17 साल की उम्र में ट्रेड‍िंग शुरू करने वाले संकर्ष ने पहली बार 2,000 रुपये का न‍िवेश क‍िया. उस समय वह ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे थे. सेकेंड ईयर में एजुकेशन को ब्रेक देकर उन्‍होंने पूरा समय स्‍टॉक ट्रेड‍िंग में देने का फैसला क‍िया.

कौन है लिटील झुझुनवाला ,संकर्ष चंद्रा

 महज 24 साल की उम्र में ही संकर्ष चंदा ने निवेश के गुर सीख लिए और इस जटिल काम में महारत भी हासिल कर ली। वह स्टॉक मार्केट की मदद से 100 करोड़ रुपये के मालिक बन चुके हैं।

 

निवेश  के लिए शुरू की अपनी  कंपनी
संकर्ष सिर्फ शेयर बाजार में निवेश ही नहीं करते हैं, बल्कि वह सावर्ट (Savart) यानी Svobodha Infinity Investment Advisors Private Limited नाम के फिनटेक स्टार्टअप के फाउंडर भी हैं. उनका यह फिनटेक स्टार्टअप लोगों की स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में निवेश करने में मदद करता है.

स्टार्टअप के जरिए उन्होंने जो पैसा कमाया था, उसे वे फिर से निवेश करते रहे और बड़ा लाभ कमाया. द वीकेंड लीडर से संकर्ष ने कहा, “मेरी कुल संपत्ति अब 100 करोड़ है.” यह मेरे स्टॉक मार्केट निवेश के अतिरिक्त मेरी कंपनी के मूल्यांकन पर निर्भर करता है. अमेरिकी अर्थशास्त्री बेंजामिन ग्राहम के एक लेख को पढ़ने से शेयर बाजार में उनकी रुचि बढ़ी, जो 14 साल की उम्र में “वैल्यू इन्वेस्टिंग के जनक” के रूप में पहचाने जाने लगे.

डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)
Exit mobile version